उत्तराखंड में सड़के बंद हुई तो हेलीकॉप्टर से पहुंचे राजस्थान के परीक्षार्थी, हुआ बड़ा खर्चा

पहाड़ में बारिश के बाद सड़कों के बंद होने से राजस्थान के चार युवा उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षा देने के लिए उत्तराखंड हेलीकॉप्टर से…

n679722904175704192149751a715fcf5ee5d9e715671e86357fb9aef986ecc99cc6402da977c2032a15d2e

पहाड़ में बारिश के बाद सड़कों के बंद होने से राजस्थान के चार युवा उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षा देने के लिए उत्तराखंड हेलीकॉप्टर से आए। परीक्षा देने के बाद चारों हेलीकॉप्टर से ही वापस भी गए लेकिन इस परीक्षा के लिए आने और जाने में उनका बड़ा पैसा खर्च हो गया।


बताया जा रहा है कि उन्हें लगभग ₹40000 की अधिक धनराशि खर्च करनी पड़ी। युवाओं का कहना है कि धनराशि तो खर्च करनी पड़ी लेकिन एक साल बर्बाद होने से बच गया।

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी की B.Ed की परीक्षा बीते बुधवार को होनी थी। इसके लिए मूल रूप से राजस्थान बालोतरा के रहने वाले ओमाराम जाट, मागाराम जाट, प्रकाश गोदारा जाट और नरपत कुमार को परीक्षा केंद्र मुनस्यारी महाविद्यालय पहुंचना था। दो दिन पूर्व वह हल्द्वानी पहुंचने पर उन्हें जानकारी मिली कि भू्स्खलन के बाद जगह-जगह सड़कें बंद हैं।

ऐसे में उन्हें परीक्षा के छूट जाने की चिंता थी। इसके बाद उन्होंने हल्द्वानी मुनस्यारी हेली सेवा संचालित करने वाले कंपनी से संपर्क किया और परीक्षा के बारे में बताया। ओमाराम जाट का कहना है कि कंपनी के सहयोग से वह मुनस्यारी आए और परीक्षा दे पाए।

गुरुवार को चारों हेलीकॉप्टर से ही वापस हल्द्वानी लौट गए। उन्होंने हेली सेवा उपलब्ध कराने के लिए सीईओ रोहित माथुर के साथ पायलट प्रताप सिंह का आभार जताया है। इधर, यूओयू के परीक्षा प्रभारी सोमेश कुमार ने बताया कि छात्र परीक्षा केन्द्र का चयन खुद करते हैं।


परीक्षा देने के लिए प्रत्येक युवा को 10000 से अधिक धनराशि खर्च करनी पड़ी। दरअसल हल्द्वानी से मुनस्यारी का किराया 5200 है यानी युवाओं के आने जाने का खर्च 10400 प्रति व्यक्ति हुआ।