दिल्ली पुलिस ने तेज आवाज वाली बुलेट को जांच के लिए रोका तो बाप बेटे ने SHO की ही कर दी पिटाई, कॉन्स्टेबल को भी पीटा

दिल्ली के जामिया नगर के हाउस इलाके में बाइक चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति और उसके बेटे को जामिया नगर थाना एसएचओ और एक कांस्टेबल…

When Delhi Police stopped a loud bullet for checking, father and son beat up SHO and also beat up a constable

दिल्ली के जामिया नगर के हाउस इलाके में बाइक चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति और उसके बेटे को जामिया नगर थाना एसएचओ और एक कांस्टेबल पर हमला करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। इस हमले में दोनों पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी बाप बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

जामिया नगर थाना एसएचओ नरपाल सिंह और एक अन्य पुलिसकर्मी रात बटला हाउस इलाके में गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक सवार युवक को जांच करने के लिए रोका गया जब पुलिस वालों ने कार्यवाही की तो उन्होंने पुलिस कर्मियों को पीट दिया।

डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर नरपाल सिंह जामिया नगर थाने में एसएचओ हैं। 26 अक्टूबर की रात 8:45 बजे वह अपनी टीम के साथ इलाके में गश्त के लिए निकले थे। गश्त के दौरान पुलिस टीम जामिया नगर के बटला हाउस पहुंची। यहां पुलिस कर्मियों ने देखा कि कब्रिस्तान से ज़ाकिर नगर मार्केट की ओर जा रही है। बुलेट तेज आवाज कर रही है। इंस्पेक्टर नरपाल सिंह ने पुलिस कर्मियों से बाइक को रोकने और जांच करने के लिए कहा।

पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार को रोक कर जब जांच की तो बाइक का साइलेंसर अवैध रूप से मोडिफाइड किया गया था जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने SHO के निर्देश पर बाइक सवार 24 वर्षीय आशिफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा। इसी दौरान आसिफ ने अपने पिता को फोन करके बुला लिया। पिता पुत्र ने जबरदस्ती पुलिसकर्मियों से बाइक छीनने का प्रयास किया।

बदसलूकी करने से मना किया था

डीसीपी ने बताया कि एसएचओ नरपाल सिंह पिता-पुत्र को रोकने के लिए पहुंचे और उन्होंने दोनों से पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी करने से मना किया तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी। आसिफ के पिता ने एसएचओ को पकड़ लिया और आसिफ ने उनकी आंख के पास मुक्का मार दिया, जिससे उन्हें चोट आई है। इसी दौरान आरोपियों ने कॉन्स्टेबल रामकेश के साथ भी मारपीट की और उसे भी घायल कर दिया।