देश को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाकर सुर्खियों में आई यूपी की खिलाड़ी और यूपी पुलिस में डीएसपी बनी दीप्ति शर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दीप्ति इस दौरान पुलिस की वर्दी में नजर आईं और उनके साथ उनके परिवार के लोग भी मौजूद थे। मुलाकात की तस्वीरें मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा की हैं। सीएम योगी ने दीप्ति को बधाई देते हुए कहा कि यूपी अपनी बेटी पर गर्व करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियों ने मेहनत से वह कारनामा कर दिखाया है जिसकी कल्पना देश लंबे समय से कर रहा था। सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर तरह की मदद दे रही है। दीप्ति की मां सुशीला देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री के सम्मान से बेटी का आत्मविश्वास और बढ़ गया है। दीप्ति मूल रूप से आगरा की रहने वाली हैं।
सीएम से मिलने से पहले दीप्ति पुलिस मुख्यालय भी गई थीं। यहां डीजीपी राजीव कृष्णा ने उनका स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में दीप्ति ने बताया कि वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास थी। इसलिए जिम्मेदारी और उम्मीद दोनों बहुत ज्यादा थीं। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत टीम के लिए कठिन रही। पहले तीन मैच हारकर माहौल भारी हो गया था। लेकिन टीम ने हार नहीं मानी और अगली मैचों में वापसी की। उसी लय ने उन्हें फाइनल तक पहुंचाया और ट्रॉफी भारत के नाम हुई।
दीप्ति ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट में सबसे चुनौती वाला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल था। उन्होंने कहा कि सात बार की चैंपियन टीम से भिड़ना आसान नहीं था। लेकिन पूरा दल भरोसे के साथ मैदान में उतरा था। India ने जोरदार जीत दर्ज की और फाइनल का रास्ता खोल लिया। फाइनल में भी टीम ने शानदार खेल दिखाया और पहली बार महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही।
दीप्ति ने कहा कि उन्होंने कप से पहले खूब तैयारी की थी। उसका असर मैदान में दिखा। उन्होंने बताया कि टीम की जीत ही उनके लिए सबसे बड़ी खुशी है। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मिलना उनके करियर का खास पल है। यह याद हमेशा उनके साथ रहेगी।
