धनतेरस और दिवाली के मौके पर इस बार उत्तराखंड में कैसा मौसम रहने वाला है यह सभी को जानना है। भारतीय मौसम विभाग ने लेटेस्ट अपडेट जारी किया है
बताया जा रहा है कि पूरे सितंबर और अक्टूबर के पहले हफ्ते में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन ने तबाही मचा दी। देहरादून में पहली बार इतनी ज्यादा बारिश देखने को मिली। हालांकि मौसम विभाग ने यह साफ कर दिया है कि अगले सप्ताह तक किसी भी तरह की कोई बारिश नहीं होगी लेकिन कुछ स्थानों पर हल्के बादल छाए रहेंगे और ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है। खासकर रात और सुबह का वक्त पारा गिरेगा।
उत्तराखंड में 13 से 20 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि देहरादून राज्य के सभी जिलों में बारिश का कोई अनुमान नहीं है। दिन में तेज धूप खिली रहेगी और तापमान में सामान्य से हल्का इजाफा होगा।
इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य या उससे थोड़ा अधिक रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी जिससे सुबह और रात के समय भारी ठंड का एहसास हो सकता है।
देहरादून सहित प्रदेश के अन्य भागों में दिन में हल्की गर्मी का एहसास होगा लेकिन शाम के समय सर्द हवाओं के चलते ठंडक बनी रहेगी।तापमान में दिन-रात के बीच बड़ा अंतर बना रहेगा और ऐसे बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतनी जरूरी होगी।
मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दिए कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की ठंडक के साथ बर्फबारी हो सकती है केदारनाथ, बदरीनाथ समेत उच्च हिमालयी इलाकों में हिमपात जारी है। इससे राज्य के मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है।
