सोने और चांदी के दाम इन दिनों लगातार ऊपर जा रहे हैं। खासकर चांदी की कीमतों में ऐसी तेजी दिख रही है कि यह एक बार फिर अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। सोने के दाम भी धीरे धीरे चढ़ रहे हैं, हालांकि इसमें चांदी जितनी तेज बढ़ोतरी नहीं दिख रही है।
8 जनवरी , गुरुवार को 24 कैरेट सोना करीब 1,38,260 रुपए प्रति 10 प्रति ग्राम पर बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव लगभग 1,26,740 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास है।
वहीं चांदी की बात की जाए तो इसकी कीमत 2,48,000 रुपए प्रति किलो पार कर चुकी है। कई शहरों में चांदी 2.50 लाख रुपए प्रति किलो की सीमा भी लांघ चुकी है। चांदी के गहने बनवाने पर इसकी लागत लगभग 1,57,000 रुपए प्रति किलो पहुंच गई।
बुधवार को चांदी में उछाल देखने को मिला। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार एक दिन में 4,850 रुपए प्रति किलो हो गया, जबकि मंगलवार को यह 2,43,150 रुपए प्रति किलो था। जिसके मुकाबले सोने में बहुत मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। 24 कैरेट सोना सिर्फ 15 रुपए बढ़कर 1,36,675 रुपए पर पहुंच गया। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के दाम में भी हल्की बढ़त देखी गई है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के विशेषज्ञ जतिन त्रिवेदी का कहना है कि वायदा बाजार में गिरावट की वजह रुपए का डॉलर के मुकाबले मजबूत होना है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी बाजार से आने वाले आर्थिक आंकड़ों के चलते सोने की कीमतों में अगले कुछ दिनों में तेज उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। फिलहाल माना जा रहा है कि सोना 1,36,500 से 1,14,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के दायरे में रह सकता है।
