देहरादून, 13 जून 2021- उत्तराखंड विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश (Indira hridayesh)के निधन पर प्रदेश में शोक की लहर है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सोमवार को स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश (Indira hridayesh)के अंतिम संस्कार में शामिल रहेंगे।
इस संबंध में शासन का कहना है कि उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा।
सरकार के निर्देश के अनुसार रविवार को पूरे प्रदेश में प्रदेश सरकार के कार्यालय बन्द रहेंगे तथा जिस जिले में अन्त्येष्टि होगी उस दिन वहां प्रदेश सरकार के कार्यालय बन्द रहेंगे।
राज्य की राजधानी में तथा जिस जिले में अन्येष्टि संस्कार होगा उस दिन उस जिले में झण्डे झुकाये जायेंगे।
यदि अंतिम संस्कार उत्तराखण्ड राज्य में होता है तो पुलिस सम्मान के साथ होगा।
इधर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कल दिल्ली से हल्द्वानी पहुंच कर दिंवगत नेता प्रतिपक्ष को श्रद्धांजलि देंगे । वह सुबह 6:30 बजे दिल्ली से हल्द्वानी के लिए होंगे रवाना, सुबह 8:00 बजे हल्द्वानी पहुंच श्रद्धांजलि देने के बाद हल्द्वानी से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।