उत्तराखंड में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, प्रशासन सतर्क

देहरादून उत्तराखंड में बारिश की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अगस्त का आखिरी हफ्ता भी बारिश के लिहाज से मुश्किल भरा…

Pi7compressed1200 675 24865608 thumbnail 16x9 bhggg

देहरादून उत्तराखंड में बारिश की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अगस्त का आखिरी हफ्ता भी बारिश के लिहाज से मुश्किल भरा रहेगा। मौसम विभाग ने इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है। जिसके लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

प्रदेश में अगस्त के महीने में खासकर पहाड़ी इलाकों में बारिश ने स्थिति गंभीर कर दी है। आने वाले एक हफ्ते में भी कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान नदियों का जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन का खतरा भी बना रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक सीएस तोमर ने बताया कि अगले एक हफ्ते में राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश जारी रहेगी और कुछ इलाके भारी बारिश से प्रभावित होंगे। राज्य के अधिकतर जिलों में येलो से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में तेज बारिश के साथ खतरा ज्यादा है। वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल में भी तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

प्रदेश के कई हिस्सों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास झील बनने से कई घर पानी में डूब गए हैं। इस दौरान आने वाले पर्यटकों को भी प्रशासन के निर्देशों का पालन करने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बागेश्वर और चमोली जिले में रिकॉर्ड बारिश हो रही है जबकि देहरादून, टिहरी और हरिद्वार में भी सामान्य से ज्यादा बारिश हो रही है।