उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। राज्य में आने वाले सैलानियों के लिए चेतावनी जारी की गई है। प्रशासन ने चमोली जिले में 6 और 7 अक्टूबर को सभी ट्रेकिंग गतिविधियाँ रोकने का फैसला किया है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में संभावित बारिश और बर्फबारी को देखते हुए पर्यटन और वन विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस अवधि में ट्रेकिंग पूर्ण रूप से बंद रहे। पहले जारी किए गए ट्रेकिंग परमिट भी रद्द कर दिए गए हैं। साथ ही जोखिम वाले क्षेत्रों में किसी भी निर्माण कार्य को रोका जाए।
चमोली के अतिरिक्त जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने जनता से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान भूस्खलन, सड़कों के बंद होने और नदियों व नालों में जलस्तर बढ़ने का खतरा रहता है। इसलिए लोग संवेदनशील इलाकों में न जाएँ। अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही से बचें और केवल प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें। अफवाहों से दूरी बनाए रखें।
