अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। इसी हादसे में एअर इंडिया की फ्लाइट AI 171 क्रैश हो गई थी, जिसमें दो सौ इकतालीस लोगों की मौत हो गई। इस जलते विमान से एकमात्र बचने वाले यात्री विश्वास कुमार रमेश को अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों ने बताया कि विश्वास उस भयानक हादसे के बाद दूसरे मरीज के तौर पर अस्पताल में भर्ती हुए थे और उन्हें मंगलवार देर रात अहमदाबाद सिविल अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि विश्वास को बचना एक चमत्कार से कम नहीं था। अस्पताल ने उन्हें और उनके परिवार को दीव वापस भेजने में मदद की पेशकश की थी, जबकि एअर इंडिया ने होटल में ठहराने की सुविधा देने की बात कही थी, लेकिन विश्वास के परिवार ने दोनों ही प्रस्तावों को सिरे से ठुकरा दिया और कहा कि उन्होंने पहले से ही अपनी यात्रा की व्यवस्था कर ली है।
इस हादसे में विश्वास के छोटे भाई अजय की मौत हो गई थी। वो क्रैश हुए विमान की ग्यारह जे सीट पर बैठे थे। उनका शव बुरी तरह जल चुका था, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो गई थी। लेकिन डीएनए जांच के बाद जब पुष्टि हुई, तब बुधवार तड़के करीब दो बजकर दस मिनट पर उनका शव परिवार को सौंप दिया गया। इसके बाद परिवार दीव के लिए रवाना हो गया, जहां अजय का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस हादसे में घटनास्थल पर ही बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई थी और कुछ की हालत बेहद गंभीर थी। इलाज के दौरान अब तक तीन मरीजों की जान जा चुकी है और उन्नीस घायल अब भी अलग-अलग अस्पतालों में जिंदगी से जूझ रहे हैं। हादसे के बाद दुनियाभर की एयरलाइनों ने सुरक्षा जांचें तेज कर दी हैं। कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और विमानन उद्योग पर फिर से भरोसा बहाल करने की कोशिशें की जा रही हैं।
