अल्मोड़ा में हुई बाल तस्करी से आज़ादी 3.0 पर वर्चुअल कार्यशाला, बच्चों की सुरक्षा को लेकर हुई अहम चर्चा

अल्मोड़ा,19 अक्टूबर 2025राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) भारत सरकार की ओर से “बाल तस्करी से आज़ादी 3.0” अभियान के तहत शुक्रवार 17 अक्टूबर 2025…

virtual-workshop-on-azadi-3-0-from-child-trafficking-held-in-almora

अल्मोड़ा,19 अक्टूबर 2025
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) भारत सरकार की ओर से “बाल तस्करी से आज़ादी 3.0” अभियान के तहत शुक्रवार 17 अक्टूबर 2025 को एक वर्चुअल कार्यशाला आयोजित की गई।इस कार्यशाला में बच्चों की सुरक्षा, तस्करी, और साइबर अपराधों के ज़रिए हो रहे बाल शोषण जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।कार्यशाला में उत्तराखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती गीता खन्ना ने कहा कि
डिजिटल युग में साइबर अपराध बच्चों के शोषण का नया माध्यम बनते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन स्पेस में बच्चों की सुरक्षा अब एक बड़ी चुनौती है, और इसके लिए अभिभावकों, शिक्षकों और समाज सभी को मिलकर जिम्मेदारी निभानी होगी।


अल्मोड़ा से सक्रिय रही बाल संरक्षण इकाई
अल्मोड़ा की जिला प्रोबेशन अधिकारी कल्पना मनराल ने बताया कि बाल तस्करी को रोकने के लिए जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला बाल संरक्षण इकाई और बाल कल्याण समिति गांव-गांव जाकर लोगों को बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और अधिकारों के बारे में जानकारी दे रही है। उन्होंने कहा कि जब समाज खुद जागरूक होगा तभी बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध रुक सकेंगे।


कई विभागों और संस्थाओं की रही भागीदारी
कार्यशाला में अल्मोड़ा जिले से कई अधिकारी और संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यशाला में जानकी भंडारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार जोशी,मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, सहायक श्रम आयुक्त सुनील तिवारी,दीपचंद बिष्ट,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी चंपा जोशी, ममता गोस्वामी आदि मौजूद रहे।