नई दिल्ली। 2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं यह सवाल लंबे समय से क्रिकेट गलियारों में गरम रहा। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शतक लगाकर इस सवाल का शानदार जवाब दिया। टीम मैनेजमेंट ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को वर्ल्ड कप स्कीम में जगह बनाने के लिए अपनी फिटनेस और फॉर्म दिखानी होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित ने इसे साबित किया और अब विराट ने रांची में अपनी काबिलियत साबित कर दी।
कोहली का यह शतक उनके वनडे करियर का 52वां शतक है जो किसी भी बल्लेबाज के लिए किसी भी फॉर्मेट में अनोखा रिकॉर्ड है। उन्होंने पारी की शुरुआत में जोरदार अंदाज दिखाया और चौके-छक्कों की बरसात की। जैसे ही दूसरे छोर से विकेट गिरने लगे, कोहली ने समझदारी से खेलते हुए अपने विकेट की अहमियत दी। पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने बताया कि रांची में कोहली की पारी दो अलग नजर आई। पावरप्ले में वह पूरी तरह आक्रामक थे और उसके बाद जब विकेट गिर रहे थे, उन्होंने अनुभव और संयम के साथ जिम्मेदारी निभाई।
पठान ने कहा कि विराट के पास अनुभव और फिटनेस दोनों हैं, यही वजह है कि वह बड़े मैच में टिके रहते हैं। हालांकि टीम के कुछ अन्य बल्लेबाज मौके का पूरा फायदा नहीं उठा पाए। ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 14 गेंदों में 8 रन ही बना पाए, जबकि नंबर 5 पर खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर 13 रन पर आउट हो गए।
इरफान पठान ने कहा कि कोहली और रोहित की यह फॉर्म टीम के लिए उम्मीद और मजा दोनों लेकर आती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों बल्लेबाज जितना संभव हो उतना क्रिकेट खेलेंगे और टीम को लगातार योगदान देते रहेंगे।
