टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद विराट कोहली का रिकॉर्डों पर कब्जा बरकरार है। अब उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। आईसीसी ने विराट की टी20 इंटरनेशनल रेटिंग को बढ़ाकर 909 कर दिया है। इसके साथ ही वह दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 900 से ज्यादा रेटिंग अंक हैं।
टी20 रेटिंग में यह उनके करियर का सर्वोच्च मुकाम है। कोहली ने यह उछाल पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेली गई शानदार 76 रनों की पारी के चलते पाया। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ रेटिंग स्कोर 897 था जिसे अब बढ़ाकर 909 कर दिया गया है। टी20 रेटिंग में वह इस समय तीसरे स्थान पर हैं। उनसे ऊपर सूर्यकुमार यादव और डेविड मलान हैं जिनके रेटिंग क्रमशः 912 और 919 हैं।
टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने साल 2018 में इंग्लैंड दौरे के दौरान 937 रेटिंग अंक हासिल किए थे जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए अब तक का सबसे ऊंचा स्कोर है। उसी दौरे पर उन्होंने 10 पारियों में 593 रन बनाए थे जिनमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। उस कठिन सीरीज में कोहली अकेले बल्लेबाज थे जिन्होंने भारत के लिए मोर्चा संभाला।
वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो 2018 के इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने 909 रेटिंग अंक छुए थे। उस समय विराट ने तीन मैचों में 191 रन बनाए थे। वह एक ऐसा वक्त था जब कोहली तीनों फॉर्मेट में एक साथ नंबर वन बल्लेबाज हुआ करते थे।
हाल ही में विराट ने टी20 और टेस्ट से संन्यास लिया है। टी20आई में उन्होंने 125 मुकाबलों में 48.69 की औसत से 4,188 रन बनाए जिनमें एक शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उन्होंने 9,230 रन बनाए जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं। टेस्ट से संन्यास उन्होंने इस साल मई में WTC चक्र शुरू होने से पहले लिया था।
वनडे में कोहली अब भी सक्रिय हैं। उनका आखिरी वनडे मैच मार्च में हुआ था जब भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। उस टूर्नामेंट में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में अर्धशतक लगाया था।
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 27,599 रन बनाए हैं। उनकी औसत 52.27 की है और इसमें 82 शतक व 143 अर्धशतक शामिल हैं। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे और विश्व क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।