हैदराबाद से मिली खबर ने भारतीय क्रिकेट के चाहने वालों को चौंका दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए इस फैसले की जानकारी दी है।विराट ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सफर साल 2011 में शुरू किया था। तब से अब तक उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से कुल 9230 रन बनाए हैं। उनके नाम पर कई यादगार पारियां दर्ज हैं जिन्होंने टीम इंडिया को मुश्किल वक्त में उबारा।सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं कप्तान के तौर पर भी विराट ने एक अलग पहचान बनाई। साल 2014 से 2022 के बीच उन्होंने टीम की अगुवाई की और इस दौरान 68 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया। इनमें से 40 मुकाबले भारत ने जीते जबकि 11 ड्रॉ रहे। इस आंकड़े ने उन्हें भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान बना दिया।उनके अचानक लिए गए इस फैसले ने फैंस के साथ साथ क्रिकेट जगत को भी हैरान कर दिया है। रोहित के बाद विराट का यूं टेस्ट क्रिकेट से जाना टीम की तैयारी और संतुलन दोनों पर असर डाल सकता है। अब देखना होगा कि भारतीय टीम इस खालीपन को कैसे भरती है।
विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा रोहित के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका
हैदराबाद से मिली खबर ने भारतीय क्रिकेट के चाहने वालों को चौंका दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा के…
