अनुष्का शर्मा और विराट कोहली 16 दिसंबर को वृंदावन पहुंचे। जहां पर उन्होंने केली कुंज आश्रम में संत प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया।
तीसरी बार दोनों प्रेमानंद महाराज मिले और उनका आशीर्वाद लिया।
लेकिन वह इस बार एक ऐसी बात लेकर निशाने पर आ गए जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
दरअसल, वृंदावन से लौटकर मुंबई पहुंचने से पहले एयरपोर्ट पर एक दिव्यांग फैन विराट कोहली से फोटो खिंचवाने की बात कही। लेकिन आरोप है कि विराट और अनुष्का ने उसको को नजरअंदाज किया और उसकी तरफ देखे बिना ही सीधे अपनी गाड़ी की तरफ चले गए। उनका फैन वही उन्हें खड़ा खड़ा देखता रहा।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोग नाराज़गी जता रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि जब कोई आध्यात्मिक यात्रा पर जाता है तो ऐसे मौके पर इंसान को थोड़ा संवेदनशील और विनम्र होना चाहिए था।
इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि एक दिव्यांग बच्चे की छोटी-सी इच्छा को भी इस तरह से नजरअंदाज करना ठीक नहीं है। कुछ यूजर्स ने कहा कि कम से कम हाय-हैलो या मुस्कुरा कर बात तो की जा सकती थी, जिसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता।
