Viral Video- बाघ भागता रहा, जिप्सियां दौड़ती रहीं! जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का है मामला

कॉर्बेट के फाटो सफारी जोन में ‘टाइगर चेज’ रामनगर:जंगल में रोमांच की तलाश इस कदर हावी हो गई कि इंसान की जान के साथ ही…

viral-video-tiger-runs-gypsies-keep-running!-this-incident-took-place-in-jim-corbett-national-park

कॉर्बेट के फाटो सफारी जोन में ‘टाइगर चेज’

रामनगर:जंगल में रोमांच की तलाश इस कदर हावी हो गई कि इंसान की जान के साथ ही और वन्यजीवदोनों खतरे में पड़ गए। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के फाटो सफारी जोन से सामने आए एक वीडियो ने वन्यजीव प्रेमियों को नाराज़ कर दिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाघ के पीछे जिप्सियां अंधाधुंध दौड़ रही हैं, ऐसा लग रहा है कि मानो जंगल कोई रेस ट्रैक हो।


क्या है पूरा मामला
बीती 13 जनवरी 2026 को फाटो जोन में सफारी के दौरान कुछ जिप्सी चालकों ने बाघ दिखते ही सारी सीमाएं तोड़ दीं। बाघ सड़क पर खुद को बचाने के लिए भागता नजर आया, जबकि जिप्सियां शोर मचाते हुए उसके बेहद करीब तक पीछा करती रहीं। जिसे कुछ लोग रोमांच समझ बैठे, वह दरअसल बाघ के लिए भारी मानसिक तनाव और पर्यटकों के लिए जानलेवा खतरा था।


वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग आया एक्शन में
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तराई पश्चिमी वन प्रभाग हरकत में आया और कड़ा फैसला लेते हुए घटना में शामिल दो जिप्सियों को सफारी से स्थायी रूप से बाहर करने के साथ ही जिप्सी चालक अमजद और शमशाद, साथ ही नेचर गाइड आशीष और राज पर भी प्रतिबंध लगाया गया।इन सभी को स्पीड लिमिट तोड़ने और वन्यजीवों को परेशान करने को गंभीर उल्लंघन माना गया।


वन्यजीव सफारी का मकसद जानवरों को उनके प्राकृतिक माहौल में शांति से देखना होता है, न कि उनका पीछा करना। बाघ का जान बचाकर भागना किसी भी सूरत में मनोरंजन नहीं हो सकता।
👉 क्या आपको लगता है कि सफारी नियम तोड़ने वालों पर और सख्ती होनी चाहिए? इस खबर को शेयर करें और अपनी राय बताएं।

Leave a Reply