Viral Video: चलती ट्रेन में लड़की सिगरेट पीते पकड़ी गई, यात्री ने बनाया वीडियो तो बोली तेरे पैसों का नहीं फूंक रही डिलीट कर

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने जबरदस्त हलचल मचा दी है जिसमें एक लड़की ट्रेन में सफर करते हुए खुलेआम सिगरेट पीती दिखाई…

n681138213175793876621358b6cbab4f14ddc92e6d3b9cde1803843bde547e0604108a7ee6983d93a62c7b

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने जबरदस्त हलचल मचा दी है जिसमें एक लड़की ट्रेन में सफर करते हुए खुलेआम सिगरेट पीती दिखाई दे रही है। जैसे ही वहां मौजूद एक यात्री ने इस पूरे वाकये को अपने मोबाइल में कैद करना चाहा तो लड़की गुस्से में आ गई और उसने उस शख्स से कहा कि मैं तेरे पैसों की सिगरेट नहीं फूंक रही तू मेरा वीडियो तुरंत डिलीट कर। यह क्लिप सामने आते ही इंटरनेट पर तेजी से फैल गई और लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।

वीडियो पर आम लोगों के साथ साथ कई यूजर्स ने भी नाराजगी जताई और इसे रेलवे नियमों की सीधी अवहेलना बताया। किसी ने लिखा कि आखिर इतनी भी क्या लत है कि चलती ट्रेन में भी सिगरेट पीने से खुद को रोक नहीं पाती। वहीं किसी दूसरे ने टिप्पणी की कि ऐसी हरकतें इंसान की बेइज्जती करा देती हैं क्योंकि जब आप सार्वजनिक जगह पर गलत काम करेंगे तो कोई न कोई इसे दिखाएगा ही। एक यात्री ने तो यहां तक कहा कि चलती ट्रेनों में सिगरेट पीना अब शौक सा बन गया है और वह खुद महीने में कई बार इसकी समस्या झेलते हैं।

इस पूरे मामले ने अब प्रशासन का भी ध्यान खींच लिया है। खबरों के मुताबिक रेल मंत्रालय ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल इस घटना को लेकर यात्रियों के बीच गुस्सा साफ झलक रहा है और लोग मांग कर रहे हैं कि ट्रेन में धूम्रपान जैसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जाए ताकि आगे से कोई यात्री इस तरह के नियम तोड़ने की हिम्मत न कर सके।

https://x.com/Raghvendram14/status/1967493312014897202?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1967493312014897202%7Ctwgr%5E4c2f2c7d70f41bf254ea450054632ae9494ae130%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F