देहरादून। राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जहां डीएलएड प्रशिक्षितों के प्रदर्शन की कवरेज के दौरान शिक्षा निदेशक और महिला पत्रकार के बीच तीखा विवाद हो गया।
बताया जा रहा है कि बीते दिवस 6 नवंबर को प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल ने कवरेज करने पहुंची महिला पत्रकार सीमा रावत पर हाथ उठाया, जिसके बाद पूरे मीडिया जगत में गुस्से की लहर फैल गई है।मामला डीएलएड प्रशिक्षितों की नियुक्ति से जुड़ा है।
बीते कई दिनों से प्रशिक्षित उम्मीदवार प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को ‘उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट’ की संपादक और वरिष्ठ पत्रकार सीमा रावत अपनी टीम के साथ मौके पर कवरेज के लिए पहुंचीं। प्रदर्शन का माहौल पहले से ही तनावपूर्ण था।
इसी बीच जब पत्रकारों ने अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेनी चाही तो अजय नौडियाल भड़क गए और बहस के दौरान उन्होंने कथित रूप से सीमा रावत पर हाथ उठा दिया।घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मौके पर अफरातफरी का माहौल नजर आ रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह व्यवहार एक सरकारी पद पर बैठे अधिकारी के लिए बेहद अनुचित था।वहीं मौके पर मौजूद पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और शिक्षा निदेशक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्रकारों का कहना है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल इस पूरे मामले ने शिक्षा विभाग और मीडिया जगत दोनों में हलचल मचा दी है।
