Fever: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में वायरल बुखार ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 15 दिनों में धौला देवी ब्लॉक में वायरल बुखार से 7 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इन घटनाओं के बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित गांवों में घर-घर जाकर जांच अभियान शुरू किया है।
शनिवार को मेडिकल टीमों ने इलाके का दौरा किया और 100 से ज्यादा लोगों को हेल्थ चेकअप किया। चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि संक्रमण के स्रोत का पता लगाने के लिए कई जगह पर पानी के सैंपल भी लिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सोमवार को फिर से घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा सर्वेक्षण किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि बिबाड़ी गांव के गंगा दत्त जोशी (70) की तेज बुखार के कारण मौत हो गई। जोशी को इलाज के लिए ब्लॉक से बाहर जाना पड़ा, क्योंकि बिबाड़ी से धौलादेवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने वाला रास्ता एक महीने से बंद था।
2 दिन पहले कभारी गांव के मदन राम की भी वायरल बुखार से मौत हो गई थी। उन्हें अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें हल्द्वानी रेफर किया जाना था, लेकिन रेफर होने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई।
इससे पहले, आशा कार्यकर्ता हंसी भट्ट, पंडित शैलेंद्र पांडे और गोविंद सिंह खनी की भी प्लेटलेट्स की संख्या में इसी तरह की तेज गिरावट के कारण मृत्यु हो गई थी।
