ग्रेटर नोएडा में पत्नी को जिंदा जलाकर मारने के आरोप में पकड़े गए विपिन ने अपनी गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली थी। शनिवार दोपहर करीब एक बजे लिखी गई इस पोस्ट में उसने दावा किया कि उसकी पत्नी निक्की ने खुदकुशी की है। विपिन ने लिखा था कि तुमने मुझे बताया क्यों नहीं कि तुम्हारे साथ क्या हुआ। तुम मुझे छोड़कर क्यों चली गईं। तुमने ऐसा क्यों किया। लोग मुझे कातिल कह रहे हैं निक्की।
इसी बीच उसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह अपनी पत्नी पर हमला करता दिखाई दे रहा है। फुटेज में सिरसा स्थित घर के अंदर विपिन और एक महिला मिलकर निक्की की बेरहमी से पिटाई करते हैं और उसके बाल पकड़कर खींचते हैं। एक दूसरा वीडियो भी है जिसमें निक्की जलते हुए हाल में सीढ़ियों से नीचे आती है और लंगड़ाते हुए फर्श पर बैठ जाती है। गुरुवार को हुए इस हादसे में निक्की की जान चली गई।
निक्की की बड़ी बहन कंचन भी उसी परिवार की बहू है। उसकी शादी विपिन के बड़े भाई से हुई है। कंचन ने बताया कि वह और उसकी बहन लंबे समय से दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना झेल रही थीं। ससुराल वाले उन दोनों पर 36 लाख रुपये लाने का दबाव डालते थे। कंचन का कहना है कि बहन की शादी के तुरंत बाद ही यह सब शुरू हो गया था। गुरुवार रात डेढ़ बजे से लेकर सुबह तक उसे भी बुरी तरह पीटा गया। उसी दिन शाम को उसकी आंखों के सामने निक्की को पीटा गया और फिर उस पर कोई तरल पदार्थ डालकर आग लगा दी गई।
कंचन का कहना है कि उसने अपनी बहन को बचाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही। किसी ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। कंचन का कहना है कि मैं अपनी बहन को बचा नहीं पाई। मैं चाहती हूं कि मेरे ससुराल वाले वही दर्द महसूस करें जो मेरी बहन ने सहा।
निक्की के बेटे ने भी पूरी घटना की पुष्टि की है। उसने बताया कि उसकी मां पर तरल पदार्थ डाला गया। उन्हें थप्पड़ मारे गए और लाइटर से आग लगा दी गई। इस पूरे मामले में विपिन के माता पिता और भाई पर भी आरोप है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
