दिल्ली में जमकर हुआ नियमों का उल्लंघन

नई दिल्ली: 70 दिन बाद देश में कोरोना वायरस के सबसे कम दैनिक मामले दर्ज किए गए। हालांकि इस खतरनाक वायरस से होने वाली दैनिक…

2dcda07bbf19f9b01ea348edeae5f3a5
नई दिल्ली: 70 दिन बाद देश में कोरोना वायरस के सबसे कम दैनिक मामले दर्ज किए गए। हालांकि इस खतरनाक वायरस से होने वाली दैनिक मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक है। मौजूदा समय में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की बात करें तो इनकी संख्या 11 लाख से कम हो गई है। कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट के बाद भी कई राज्यों में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू को जारी रखा गया है। गोवा सरकार ने 21 जून तक राज्य में कोरोना कर्फ्यू लागू करने का एलान किया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 80834 मामले सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जारी प्रतिबंधों में आज राहतें दे दी गईं। वहीं, इसके बाद ही दिल्ली के विभिन्न बाजारों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान शारीरिक दूरी जैसे नियमों का जमकर उल्लंघन हुआ। यहां की मशहूर गफ्फार मार्केट और सरोजनी मार्केट में कोरोना नियमों की खूब धज्जियां उड़ीं।