VIdeo-गए थे पिकनिक को, सांसत में फंस गई जान, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

डाकपत्थर/देहरादून कटापत्थर पिकनिक स्पॉट पर रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। पानी के तेज बहाव…

VIdeo- Went for picnic, got stuck in breath

डाकपत्थर/देहरादून

कटापत्थर पिकनिक स्पॉट पर रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। पानी के तेज बहाव के कारण नदी के बीच मौजूद पांच लोग वहीं फंस गए और बाहर निकलना उनके लिए मुश्किल हो गया।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी डाकपत्थर ने SDRF उत्तराखंड को सूचना दी। अलर्ट मिलते ही SDRF की टीम मौके के लिए रवाना हुई।


मौके पर हालात बेहद चुनौतीपूर्ण थे। नदी उफान पर थी और बहाव लगातार तेज हो रहा था। इसके बावजूद SDRF के जवानों ने साहस, सूझबूझ और पेशेवर तरीके से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने नदी के बीच फंसे सभी पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
रेस्क्यू के बाद सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। समय पर हुई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया और सभी लोगों की जान बच गई।


नदी से सुरक्षित निकाले गए लोगों की पहचान साक्षी उम्र 23 वर्ष, निवासी लाइन जीवनगढ़,मानसी उम्र 23 वर्ष,अदिति उम्र 15 वर्ष,देवांश उम्र 15 वर्ष और नीलम उम्र 33 वर्ष के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने SDRF की तत्परता और बहादुरी की सराहना की है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी-नालों के आसपास पिकनिक मनाते समय सावधानी बरतें, क्योंकि जलस्तर कभी भी अचानक बढ़ सकता है।

Leave a Reply