दिल्ली में हुए कार धमाके के बाद अब डॉक्टर उमर नबी का एक और वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब घूम रहा है। इसमें उमर उसी i20 कार को ड्राइव करता दिख रहा है, जिसे बाद में धमाके में इस्तेमाल किया गया था। माना जा रहा है कि ये वीडियो ब्लास्ट से कुछ समय पहले का है, जब दिल्ली में हुए हमले में 15 लोगों की जान गई थी और कई लोग जख्मी हुए थे।
जांच टीमें इस वीडियो को बेहद अहम मान रही हैं, क्योंकि इसमें उमर खुले तौर पर सुसाइड हमलों के बारे में बातें कर रहा है और ऐसी सोच को गलत समझे जाने के बारे में चर्चा कर रहा है। एजेंसियों का कहना है कि ये फुटेज साफ जाहिर करता है कि वह काफी समय से कट्टरपंथ की तरफ झुक गया था और किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहा था।
वीडियो में उमर यह कहता दिख रहा है कि लोग सुसाइड अटैक की सोच को समझ नहीं पाते हैं और इसे लेकर कई तरह की गलतफहमियां होती हैं। वह कहता है कि जब कोई यह मान लेता है कि वह एक तय वक्त पर मरेगा, तो उसकी सोच पूरी तरह बदल जाती है और वह एक ऐसे रास्ते पर चला जाता है जहां मौत को ही मंज़िल समझ लिया जाता है। उमर यह भी कहता है कि ऐसी मानसिकता किसी भी लोकतांत्रिक और सभ्य समाज के खिलाफ है और इसे किसी भी तरीके से स्वीकार नहीं किया जा सकता।
जांच में जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, उमर की मां ने भी बताया था कि उन्हें काफी समय से शक था कि उनका बेटा बदल रहा है। उन्होंने कहा कि वह कई-कई दिनों तक परिवार से बात नहीं करता था और कुछ दिन पहले उसने घर वालों से कहा था कि उसे फोन न किया जाए। इन बदलावों के बावजूद परिवार ने पुलिस को कभी इसकी जानकारी नहीं दी।
पुलिस ने उमर का घर पुलवामा बताया है और यह भी सामने आया है कि वह फरीदाबाद की अल फalah यूनिवर्सिटी में डॉक्टरी करता था। एजेंसियों का कहना है कि वह चुपचाप जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मॉड्यूल के लिए काम कर रहा था। इससे पहले उसके कई साथी पकड़े गए थे और करीब 2900 किलो विस्फोटक भी बरामद किया गया था, जिससे साफ होता है कि एक बड़े हमले की साजिश तैयार हो रही थी।
उमर का नाम उस व्हाइट कॉलर टेरर नेटवर्क से भी जुड़ा हुआ मिला, जिसका पर्दाफाश उसी दिन हुआ था जब हरियाणा के फरीदाबाद में बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिला था। इसी केस में NIA ने आमिर राशिद अली को भी गिरफ्तार किया है, जिस पर उसी i20 कार की रजिस्ट्रेशन होने का आरोप है। अली को दिल्ली से पकड़ा गया और अदालत ने उसे दस दिन की कस्टडी में भेज दिया। NIA ने उमर को एक सुसाइड बॉम्बर के तौर पर चिह्नित किया है।
https://x.com/srdmk01/status/1990621299509768473?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1990621299509768473%7Ctwgr%5E795c65df843cd216631eca9544916153f405ab94%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
