Video : सड़क पर खड़ी हुई थार अचानक बन गई आग का गोला, देखिए डरावना वीडियो

उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से एक वीडियो सामने आया है जहां रुद्रपुर हल्द्वानी मार्ग पर मेडिकल कॉलेज के सामने एक थार जलती…

a-moving-thar-suddenly-caught-fire-causing-panic-on-the-road-four-friends-jumped-to-save-their-lives


उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से एक वीडियो सामने आया है जहां रुद्रपुर हल्द्वानी मार्ग पर मेडिकल कॉलेज के सामने एक थार जलती हुई नजर आई। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें अचानक थार में आग लग गई। थार में लोग समय रहते बाहर निकल गए इसलिए किसी भी जान का नुकसान नहीं हुआ।


इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ उत्तराखंड पुलिस भी एक्शन में आई। वीडियो शेयर करते हुए उत्तराखंड पुलिस ने लिखा रूद्रपुर उधमसिंहनगर में भीड भरी सड़क पर थार आग का गोला बन गई। इसके बाद घबराहट का महौल बन गया। फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
देखें वीडियो।



उत्तराखंड पुलिस के टविटर हैंडल में इसका वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि थार से आग की लपटे लगातार उठ रही है। ये आग बहुत ही ज्यादा डरावनी थी। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं।


जल रही कार में पानी की फुहार डाली जा रही है। कुछ दमकल कर्मी दूर से पानी डाल रहे हैं जबकि कुछ नजदीक जाकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।