कुमाऊं में वाहन स्वामियों का चक्का जाम 18 सितंबर से, फिटनेस शुल्क वृद्धि और हल्द्वानी शिफ्टिंग के खिलाफ चेतावनी

रामनगर। कुमाऊं में 18 सितंबर को वाहन स्वामियों द्वारा चक्का जाम किया जाएगा। यह कदम वाहन फिटनेस प्रक्रिया को रामनगर से हल्द्वानी स्थानांतरित करने और…

1200 675 25033049 thumbnail 16x9 taxi aspera

रामनगर। कुमाऊं में 18 सितंबर को वाहन स्वामियों द्वारा चक्का जाम किया जाएगा। यह कदम वाहन फिटनेस प्रक्रिया को रामनगर से हल्द्वानी स्थानांतरित करने और फिटनेस शुल्क में अचानक बढ़ोतरी के विरोध में उठाया गया है। पिछले वर्षों तक वाहन स्वामी रामनगर में अपनी गाड़ियों की फिटनेस न्यूनतम शुल्क पर कराते थे, लेकिन अब यह सेवा हल्द्वानी भेज दी गई है, जिससे समय और खर्चा दोनों बढ़ गए हैं।

रामनगर में हुई बैठक में नैनीताल जिले और कुमाऊं मंडल के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में वाहन स्वामियों ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय उनकी आमदनी पर भारी असर डाल रहा है। कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष ठाकुर सिंह बिष्ट ने कहा कि यह कदम उनकी जेब पर डाका डालने के समान है और सरकार से अपील की कि फिटनेस प्रक्रिया पहले की भांति रामनगर में बहाल की जाए। जिप्सी यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद रिहान ने भी नाराजगी जताई और कहा कि सरकार और विभाग मिलकर उन्हें परेशान कर रहे हैं और उनके रोजगार को खतरे में डाल रहे हैं।

यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो 21 सितंबर से पूरे कुमाऊं मंडल में टैक्सी वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि आवागमन बाधित होगा और जिम्मेदारी सरकार की होगी।