उत्तराखण्ड में दर्दनाक हादसा: गहरी खाई में गिरा वाहन,एसडीआरएफ टीम ने बरामद किया शव

पौड़ी जनपद में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना आ रही है। एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में…

Vehicle Falls into Deep Gorge, SDRF Recovers Body After Tough Rescue

पौड़ी जनपद में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना आ रही है। एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य रात्रि डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम (DCR) पौड़ी गढ़वाल से SDRF को हादसे की सूचना मिली। सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट सतपुली की टीम हेड कांस्टेबल महावीर रावत के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


घटनास्थल पर पहुंचने पर SDRF टीम ने पाया कि वाहन संख्या UK12 CB 0607 गहरी खाई में गिरा हुआ था और उसमें केवल एक व्यक्ति सवार था। अंधेरी रात, दुर्गम रास्ते और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बीच SDRF जवानों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए खाई में उतरकर शव को बरामद किया और मुख्य मार्ग तक पहुंचाया।


इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान सरदार सिंह, पुत्र वीर सिंह, उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम मरगांव, जिला पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरा शोक व्याप्त है।

Leave a Reply