उत्तराखंड में शादी का मौसम शुरू होते ही बढ़े सब्जियों के दाम, टमाटर और आलू की कीमतों में उछाल से आम लोगों की रसोई का बजट डगमगाया

शादी का मौसम शुरू होते ही सब्जियों के दामों में तेजी आ गई है। सबसे ज्यादा असर टमाटर और आलू के भाव पर दिख रहा…

IMG 20251112 163117

शादी का मौसम शुरू होते ही सब्जियों के दामों में तेजी आ गई है। सबसे ज्यादा असर टमाटर और आलू के भाव पर दिख रहा है। दो दिन पहले जो टमाटर तीस रुपये किलो बिक रहा था वह अब पचास रुपये किलो पहुंच गया है। आलू भी बीस रुपये से बढ़कर पच्चीस रुपये किलो मिल रहा है। अचानक बढ़े दामों ने लोगों के रसोई का बजट बिगाड़ दिया है।

राजधानी देहरादून में सहालग शुरू होते ही सब्जियों की मांग बढ़ गई है। शादी ब्याह के कार्यक्रमों में इस्तेमाल के लिए थोक में सब्जियां खरीदी जा रही हैं। व्यापारियों का कहना है कि इसी वजह से टमाटर और आलू के दामों में उछाल आया है। व्यापारी तसलीम अहमद ने बताया कि शादियों में सब्जियों की जरूरत ज्यादा होती है इसलिए टमाटर की मांग बढ़ने से इसके दाम ऊपर चले गए हैं।

आलू की फसल भी इस बार थोड़ी देरी से बाजार में आ रही है जिससे इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। बाजार में अन्य सब्जियां भी महंगी बिक रही हैं। भिंडी साठ रुपये किलो मिल रही है। करेला भी साठ रुपये किलो बिक रहा है। मटर का भाव तो सौ बीस रुपये किलो तक पहुंच गया है। बढ़ती कीमतों से घर चलाना मुश्किल हो गया है। महिलाओं का कहना है कि हर हफ्ते किसी न किसी सब्जी के दाम बढ़ रहे हैं। इस वजह से महीने का खर्च संभालना अब भारी पड़ने लगा है।

लोगों की उम्मीद है कि कुछ दिनों में शादियों का सीजन खत्म होते ही सब्जियों के दाम फिर से नीचे आएंगे। लेकिन फिलहाल बाजार में सब्जियों के बढ़े हुए भाव से आम आदमी परेशान है।