भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ICC टी20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बनकर धमाका कर दिया है। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के पहले दो मुकाबलों में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें यह उपलब्धि दिलाई। वरुण 34 साल के हैं और उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की तरह टी20 इंटरनेशनल में भारत के शीर्ष गेंदबाज बनने का कमाल किया। उन्होंने UAE के खिलाफ दो ओवर में केवल चार रन देकर एक विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लेकर रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाई। वरुण का इससे पहले का सर्वश्रेष्ठ स्थान फरवरी 2025 में दूसरे नंबर पर था और अब उन्होंने न्यूजीलैंड के जैकब डफी को पीछे छोड़ते हुए ICC रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
इस रैंकिंग में अन्य स्पिनरों और गेंदबाजों का जलवा भी देखा गया। श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान थुषारा ने छह स्थान की छलांग लगाई। पाकिस्तान के सफियांन मुकीम ने चार स्थान ऊपर जाकर 11वां स्थान हासिल किया जबकि अबरार अहमद 16वें स्थान पर पहुंचे। भारत की तरफ से अक्षर पटेल अब 12वें पायदान पर हैं और कुलदीप यादव ने 16 पायदान की छलांग लगाकर 23वां स्थान हासिल किया। अफगानिस्तान के नूर अहमद आठ स्थान ऊपर उठकर 25वें स्थान पर आए। वहीं एशिया कप 2025 में भारत के लेफ्ट हैंडेड ओपनर अभिषेक शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने यूएई के खिलाफ 16 गेंदों में 30 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 13 गेंदों में 31 रन बनाकर बल्लेबाजी रैंकिंग में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। टॉप 10 में अभिषेक शर्मा के अलावा तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं। अभिषेक ने कुल 55 रेटिंग पॉइंट्स जोड़कर अब 884 रेटिंग पॉइंट्स के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं।
