अल्मोड़ा। रेमजे इंटर कॉलेज परिसर में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर कार्यक्रम के तहत वंदे मातरम गीत का सामूहिक गायन किया गया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य साज सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों को राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराते हैं।
कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, बालेश्वर वार्ड के पार्षद इंद्र भवन भंडारी और नगर मीडिया संयोजक दीपक भंडारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ, छात्रों और स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता दिखाई।
