वैभव सूर्यवंशी को मिला बड़ा सम्मान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी हर बीतते दिन के साथ नई कामयाबियां हासिल कर रहे हैं। सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव ने…

n6945583621766740468979cd6d410ee97f3e75d0610e2e42b1181ca7e7f2061c4e517f36faf97968702850

बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी हर बीतते दिन के साथ नई कामयाबियां हासिल कर रहे हैं। सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव ने क्रिकेट मैदान पर ऐसा प्रदर्शन किया है कि उनकी चर्चा देशभर में होने लगी है। कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले वैभव की प्रतिभा को अब राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मान मिला है।

क्रिकेट में मिली इन उपलब्धियों के चलते भारत सरकार ने उन्हें देश के सबसे बड़े बाल सम्मान, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वैभव को यह पुरस्कार प्रदान किया।

शुक्रवार 26 दिसंबर को जब विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार की टीम अपना दूसरा मैच खेल रही थी, उसी समय टीम का यह होनहार बल्लेबाज दिल्ली में सम्मान समारोह में मौजूद था। हर साल देशभर से अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को यह पुरस्कार दिया जाता है — कहीं बहादुरी के लिए, कहीं कला, संगीत, विज्ञान या खेल में योगदान के लिए। इस बार वैभव को क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन की वजह से चुना गया।

समस्तीपुर के रहने वाले वैभव IPL में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने और तेज शतक जमाकर चर्चा में आए। जब उनके नाम की घोषणा हुई तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। वैभव भी इस मौके पर नारंगी रंग का ब्लेजर और सफेद कुर्ता-पायजामा पहनकर पहुंचे थे।

इस सम्मान को लेकर उनके परिवार में भी खुशी की लहर है। वैभव के बड़े भाई उज्ज्वल सूर्यवंशी ने इंस्टाग्राम पर वैभव की पुरस्कार लेते हुए तस्वीर साझा की और लिखा कि यह पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ने भी वैभव के खेल की तारीफ की, जो उनके लिए बेहद भावुक पल था।

Leave a Reply