पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात के 128वें एपिसोड में देश से जुड़ी कई बातें साझा कीं, और इस बार उन्होंने खास तौर पर उत्तराखंड के बढ़ते विंटर टूरिज्म को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सर्दियां बस शुरू ही हुई हैं और इसी के साथ पहाड़ों की ओर लोगों का रुख भी तेजी से बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने औली, मुनस्यारी, चोपता, दयारा बुग्याल जैसे इलाकों का जिक्र करते हुए कहा कि ये जगहें इन दिनों देशभर के यात्रियों की पहली पसंद बन चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि दुनिया के कई देशों ने ठंड के मौसम को अपनी अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार बनाया है और वहां के विंटर फेस्टिवल और बर्फ पर होने वाले एडवेंचर स्पोर्ट्स वैश्विक पहचान हासिल कर चुके हैं। पीएम मोदी का कहना था कि भारत में भी पहाड़ हैं, संस्कृति है, और रोमांच की इतनी संभावनाएं हैं कि यहां विंटर टूरिज्म को बहुत बड़ा मुकाम दिया जा सकता है। यही वजह है कि उत्तराखंड में इन दिनों सर्दियों का मौसम खूब चर्चा में है।
मन की बात में पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ के आदि कैलाश की भी चर्चा की, जहां 14,500 फुट की ऊंचाई पर पहली बार अल्ट्रा मैराथन का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि 18 राज्यों के 750 से ज्यादा धावकों ने इस कठिन इलाके में 60 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले यहां दो हजार से भी कम लोग पहुंचते थे, लेकिन अब यात्रियों की संख्या तीस हजार के पार पहुंच गई है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कुछ ही हफ्तों में उत्तराखंड में विंटर गेम्स होने वाले हैं, जहां देशभर के खिलाड़ी और एडवेंचर प्रेमी जुटेंगे। स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और बर्फ पर होने वाली कई गतिविधियों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। राज्य सरकार भी कनेक्टिविटी और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है, और होमस्टे को बढ़ावा देने के लिए नई पॉलिसी लाई गई है।
पीएम मोदी ने कहा कि सर्दियों में वेड इन इंडिया की भी चर्चा खूब रहती है और उत्तराखंड इसके लिए तेजी से पसंदीदा जगह बन रहा है। उन्होंने बताया कि अब कई विवाह गंगा किनारे हो रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि इस सर्दी हिमालय की शांत वादियों में घूमने का प्लान जरूर बनाएं।
