प्रदेश के मेधावियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता का इंतजार अब लंबा हो गया है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को तीन महीने बीत जाने के बाद भी यह लाभ नहीं मिला है। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आर्थिक सहायता के लिए शासन स्तर पर बैठक आयोजित की जानी है। इसके बाद ही लाभार्थियों की सूची जारी की जाएगी।
राज्य सरकार की प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और संयुक्त रक्षा सेवा की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले युवाओं को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके अलावा राज्य लोक सेवा आयोग की समूह क और ख की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को भी यही सुविधा दी जाती है।
अभ्यर्थी सचिन भट्ट ने बताया कि उन्होंने अप्रैल 2025 में सीडीएस लिखित परीक्षा पास करने के बाद आर्थिक सहायता के लिए आवेदन किया था। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 31 जुलाई तक सूची जारी करने का समय था, लेकिन अब तक न सूची जारी हुई है और न ही विभाग की ओर से ई मेल का जवाब मिल रहा है। उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक आनंद सिंह उनियाल के अनुसार इस संबंध में दो से तीन बैठकें हो चुकी हैं और अब तीन या चार अक्तूबर को शासन स्तर पर बैठक होगी। इसके बाद सूची जारी कर दी जाएगी।
यह आर्थिक सहायता केवल एक बार दी जाती है और योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर संचालित होती है। अभ्यर्थी को प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के एक महीने के भीतर आवेदन पत्र भरकर उच्च शिक्षा निदेशालय में जमा करना होता है।
