हरियाणा में नॉनवेज दुकान खोलने पर उत्तराखंड के युवक से मारपीट, दबाव में लगवाए गए जय श्रीराम के नारे

हिसार। हरियाणा के हिसार में एक युवक को नॉनवेज दुकान खोलने पर पीटा गया। जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। घटना का…

1200 675 25361607 thumbnail 16x9 youth was beaten up in hisar for opening a non vegetarian shop and was forced to chant jai shri ram

हिसार। हरियाणा के हिसार में एक युवक को नॉनवेज दुकान खोलने पर पीटा गया। जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक दुकानदार ने मंगलवार को ही अपनी नॉनवेज शॉप शुरू की थी।

वीडियो में देखा गया कि भगवा गमछा पहने एक युवक कैंप चौक के पास स्थित दुकान पर पहुंचा और वहां मौजूद दुकानदार को थप्पड़ मारने लगा। दुकानदार डर के मारे बार बार माफी मांगता रहा। लेकिन आरोपी उसे गुंडा कहकर धमकाने लगा और उसका हाथ मरोड़ दिया। आरोपी ने दुकानदार से जय श्री राम बोलने के लिए कहा। जिसके बाद वह डर के कारण नारा लगाने लगा। पीड़ित युवक मनु ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है और हिसार में रोजी रोटी कमाने के लिए काम करता है।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अर्बन एस्टेट थाने में मामला दर्ज किया और आरोपी रणबीर को आदमपुर के भाना गांव से गिरफ्तार कर लिया। इस पर हिंदू संगठन से जुड़े संजीव चौहान ने कहा कि रणबीर का बजरंग दल से कोई संबंध नहीं है। संगठन हमेशा कानून के दायरे में रहकर काम करता है और किसी से मारपीट करना गलत है। कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए संगठन का नाम इस्तेमाल करते हैं।

एसपी शशांक कुमार ने बताया कि घटना गंभीर है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती। पुलिस ने पीड़ित को सुरक्षा का भरोसा दिया है और जांच जारी है।