देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पांचवें धाम का उद्घाटन अब बहुत जल्द होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस ऐतिहासिक मौके पर उत्तराखंड पहुंचकर सैन्य धाम का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से अनुमति मिलते ही राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं और अब सब कुछ अंतिम चरण में है।
देशवासियों को जल्द ही वीर सैनिकों की शहादत को समर्पित सैन्य धाम की सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल इस धाम का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। लंबे इंतजार के बाद अब यह स्थल आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है। ताकि देश और विदेश से आने वाले लोग भी उन वीरों की भूमि को नमन कर सकें जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।
सैन्य धाम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी देहरादून के एक कार्यक्रम में इसकी चर्चा कर चुके हैं। उस वक्त उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड में यह स्थल पांचवें धाम के रूप में स्थापित होगा। इसके बाद सरकार ने काम को तेजी से पूरा कराया और अब यह धाम पूरी तरह तैयार है।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को यह बड़ी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम को मंजूरी मिल चुकी है। इसी वजह से राज्य के वरिष्ठ अधिकारी लगातार सैन्य धाम का निरीक्षण कर रहे हैं और तैयारियों को पुख्ता करने में जुटे हैं।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि उत्तराखंड का यह सैन्य धाम एक ऐतिहासिक धरोहर बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि उनके मंत्री रहते हुए यह महत्वपूर्ण काम पूरा हुआ। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में जैसे लोग बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन के लिए आते हैं वैसे ही देहरादून के इस पांचवें धाम को देखने भी आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड दौरा लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन अब इस यात्रा में सैन्य धाम के उद्घाटन का कार्यक्रम जुड़ने से इसका महत्व और बढ़ गया है।
देश का पहला सैन्य धाम करीब इक्यानवे करोड़ छब्बीस लाख रुपये की लागत से देहरादून के गुनियाल गांव में चार हेक्टेयर भूमि पर तैयार किया गया है। पहले भी इसके लोकार्पण को लेकर चर्चाएं होती रहीं लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से इस धाम के उद्घाटन की तैयारी पूरी हो चुकी है।
