Uttarakhand weather उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश को लेकर जारी किया गया येलो अलर्ट, जाने यमुनोत्री धाम यात्रा होगी कब से शुरू

पर्वतीय जिलों में बारिश का दौर अभी भी जारी है जबकि मैदानी इलाकों में उमस और गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है। मौसम विभाग…

n6800537201757311818990726c21ee2a48b8b7e6f81616440cd73571cb50424eec91259032f9df4b120341

पर्वतीय जिलों में बारिश का दौर अभी भी जारी है जबकि मैदानी इलाकों में उमस और गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है। मौसम विभाग ने आज सभी पर्वतीय जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की हल्की बौछार भी पड़ सकती है जबकि हरिद्वार, उधम सिंह नगर में बारिश होने की संभावना है। बीते कुछ दिनों से मैदानी जिलों में उमस लगातार बढ़ रही है। आज बारिश से उन लोगों को राहत मिल सकती है।

देहरादून में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं। बारिश का भी मौसम बना हुआ है। आने वाले दिनों में मौसम राहत दे सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि आज गुरुवार को बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।

चार धाम यात्रा मार्ग जगह जगह बाधित है।
केदारनाथ, बद्रीनाथ व गंगोत्री की यात्रा का संचालन हो रहा है। उत्तरकाशी में नेशनल हाईवे जगह जगह लैंडस्लाइड के चलते बाधित हो रहे हैं। यमुनोत्री धाम की यात्रा अभी बंद है। बताया जा रहा है कि 13 सितंबर से यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरू हो सकती है।


रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार से यातायात दो चरणों में दो-दो घंटे के लिए बंद रहेगा। इस दौरान पैदल आवाजाही भी नहीं होगी। इसकी वजह भीरी-परकंडी-मक्कू मोटर मार्ग पर त्यूंग बैंड में होने वाला सुधारीकरण कार्य है। लोनिवि ने इस संबंध में प्रशासन और एनएच को सूचना दे दी है।


भारी बरसात से भीरी-परंकड़ी-मक्कू मोटर मार्ग त्यूंग बैंड के समीप भूधंसाव से 30 मीटर वॉशआउट हो गया था। मार्ग पर प्रभावित हिस्से में सुरक्षा दीवार का निर्माण होना है।

यहां पूरा चट्टानी क्षेत्र है, जिससे कार्य के दौरान, ठीक नीचे से गुजर रहे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर पत्थर व मलबा गिरने का खतरा है। इसलिए लोनिवि ने हाईवे को दो चरणों में बंद करने का निर्णय लिया है। इस दौरान हाईवे पर प्रभावित क्षेत्र में दोनों छोर पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।