Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में हो रही है लगातार बारिश, मौसम देखकर लोगों से यात्रा करने की की गई अपील, अलर्ट किया गया जारी

उत्तराखंड के सभी जिलों में लगातार बारिश हो रही है जिसके बाद बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में सुबह से बारिश…

n6698668321750823608864759c90ddc411220928484141467f4d4ebc73302507cc418a14967bb553c17c34

उत्तराखंड के सभी जिलों में लगातार बारिश हो रही है जिसके बाद बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में सुबह से बारिश नहीं रख रही है। इस बीच पहाड़ों में जगह-जगह बारिश और भूस्खलन की भी खबरें सामने आ रही है।


चार धाम यात्रा पर भी बारिश का असर देखा जा रहा है यह पैदल मार्ग पर बीती रोज भूस्खलन से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग लापता हो गए रेस्क्यू कर अभी भी जारी है। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग से यात्रा का संचालन शुरू कर दिया है।


मौसम विभाग में पर्वतीय जिलों के साथ मैदान में कुछ कुछ हिस्सों में आज भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पौड़ी, चम्पावत, पिथौरागढ़, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।


बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है। आने वाले दिनों की बात करें तो 29 जून तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।


चमोली पुलिस की तरफ से भी यात्रियों और स्थानीय लोगों को सावधान रहने की अपील जारी की गई है। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि देर रात रुक रुक कर बारिश हो रही है जिसके वजह से मार्ग बाधित हो गए हैं। ऐसे में मौसम देखकर ही यात्रा करें।


बारिश से प्रदेश भर में कई जगह जलभराव की खबरें भी सामने आ रही हैं। मसूरी में मानसून की पहली बारिश ने नगर पालिका और प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी।

बारिश से बार्लाेगंज का मुख्य बाजार जलमग्न हो गया और पानी की निकासी ना होने के कारण दुकानों में पानी घुस गया। मुख्य मार्ग में भारी मात्रा में जलभराव हो गया, जिससे पर्यटकों और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।