मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि देहरादून समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ तीव्र बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में मानसून विदा होने के बाद भी पिछले दो सप्ताह से मौसम शुष्क बना हुआ था हालांकि दो-तीन दिनों से कभी-कभी हल्की बौछारों ने गर्मी से राहत दी लेकिन फिर भी चटक धूप के निकलते ही लोग गर्मी और उमस से परेशान होने लगे।
प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों हल्की बारिश हो रही है मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन एक बार फिर से बादल छा रहे हैं। मानसून के जाने के बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता होने के कारण हल्की बारिश हो रही है। प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश के दौर जारी रह सकता हैं।
मौसम विभाग के अनुसार आज दशहरा पर्व के मौके पर देहरादून सहित कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट है। देहरादून और आसपास के क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों से धूप और बादलों की आंख-मिचोली चल रही है तो कभी-कभी बौछारें और कहीं बूंदाबांदी हो रही है।
बादलों की गरज चमक से लोग डर रहे हैं। वहीं बारिश होने से आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोग भी दहशत में आ गए हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में भी लगातार बारिश का दौर बना हुआ है जिसके चलते न्यूनतम तापमान में भी कमी आ गई है। सुबह-शाम हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है। हालांकि मैदानी जिलों का तापमान अभी भी ज्यादा है।
