उत्तराखंड में इस बार मौसम लगातार बदल रहा है। कभी खिली हुई धूप निकलती है तो कभी बारिश का माहौल बन जाता है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया लेकिन अभी भी मौसम विभाग की चेतावनी जारी है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार 22 अगस्त को पूरे प्रदेश को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बागेश्वर, चंपावत जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
विभाग का कहना है कि यहां भारी बारिश के साथ भूस्खलन नदियों-नालों के उफान पर आने की आशंका है। पहाड़ी रास्तों पर मलबा गिरने की संभावना को देखते हुए प्रशासन को पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, चमोली ऊधमसिंहनगर में भी भारी बारिश के आसार हैं।
हालांकि यहां अभी येलो अलर्ट ही जारी किया गया है लेकिन खतरा कम नहीं है। अचानक तेज बारिश से दिक्कतें बढ़ सकती हैं। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि बारिश के दौरान थंडरस्टॉर्म बिजली गिरने जैसे संभावनाएं हो सकती हैं। खुले मैदानो उच्च स्थानो, पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह भी दी जा रही है।
ग्रामीणों में रहने वाले किसानों से भी खास अपील की जा रही है। बताया जा रहा है कि अगस्त का महीना उत्तराखंड में सबसे ज्यादा जोखिम भरा होने वाला है। लगातार हो रही बारिश से मिट्टी ढीली हो गई है। हल्की तेज बरसात से बड़े हादसे हो रहे हैं। पिछले वर्ष में इसी दौरान कई जगह पर भूस्खलन सड़क बाधित जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
मौसम विभाग प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि सफर पर निकलने से पहले मौसम का अपडेट जरूर देखें। अनावश्यक यात्रा पहाड़ी रास्तों पर आवाजाही से फिलहाल बचना सुरक्षित रहेगा। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि नदी-नालों के किनारे न जाएं। किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को तुरंत सूचना दें।
