Uttarakhand Weather मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों का पूर्वानुमान किया जारी, देहरादून समेत इन 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में आज फिर मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। देहरादून समेत पर्वतीय जिलों में आज तेज बारिश की संभावना जताई जा…

n6800537201757311818990726c21ee2a48b8b7e6f81616440cd73571cb50424eec91259032f9df4b120341 1

उत्तराखंड में आज फिर मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। देहरादून समेत पर्वतीय जिलों में आज तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग में आगामी 17 सितंबर को इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई है।

देहरादून में सुबह से ही बादलों का डेरा पड़ा हुआ है। हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इसके साथ ही अन्य जिलों में भी बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश हो सकती है।


मैदानी जिलों में भी बारिश की रफ्तार कम हुई है । मौसम विभाग ने आगामी 17 सितंबर तक प्रदेश में हल्की और कभी तेज बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य में बृहस्पतिवार को भी तीन एनएच समेत 177 मार्ग बंद रहे।

जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि यमुनोत्री धामी की यात्रा छोड़कर गंगोत्री, केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम की यात्रा चल रही है। मौसम विभाग में जिन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया। उसमें चार धाम यात्रा रुट वाले जिले भी हैं, ऐसे में यात्रियों और प्रशासन को पूरी सतर्कता के साथ यात्रा करनी होगी।

रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार को गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-107 चार घंटे के लिए बंद रहा। इसकी वजह से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।


मार्क पर अलग-अलग जगह मोटर मार्ग सुधारीकरण और सुरक्षा कार्य के चलते 10:00 से 12:00 तक दोपहर में एक से तीन बजे तक यातायात बंद किया गया था। इसके लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग किया जा रहा है।

उत्तरकाशी समेत पहाड़ी जिलों में जगह जगह लैंडस्लाइड होने से मार्ग बार बार बाधित हो रहे हैं। जिससे आवागमन में समस्या हो रही है। खासकर मरीज और तीमारदारों को डेंजर जोन से पैदल ही पार कराया जा रहा है। जिससे खतरा बना हुआ है।