Uttarakhand weather: अब उमस और गर्मी से लोगों को होगी परेशानी मानसून की विदाई का काउंटडाउन हो गया है शुरू जानिए update

उत्तराखंड में 2 से 3 दिनों में अब मानसून की विदाई होने की संभावना जताई जा रही है ऐसे में मैदानी इलाकों में फिलहाल मौसम…

n6818379751758368720741f57e66e5a06459f869369f074c5b604f342194950725e491e7a1480db085bc73

उत्तराखंड में 2 से 3 दिनों में अब मानसून की विदाई होने की संभावना जताई जा रही है ऐसे में मैदानी इलाकों में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा जिसकी वजह से उमस और गर्मी से लोगों को परेशानी हो सकती है। इस बार मानसून ने प्रदेश में तबाही मचा दी है।

मानसून की विदाई के साथ ही शासन और प्रशासन ने भी राहत के साथ ली है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन पर्वतीय जिलों में हल्की बौछारें पड़ेंगी लेकिन मैदानी इलाकों में गर्मी तेज रहेगी जिससे उमस बढ़ सकती है।

1 अक्टूबर तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई जा रही है मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून मे अगले 2 से 3 दिन मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी। बीते 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके अलावा अगले दो से तीन दिनों में उत्तराखंड में कुछ स्थानों से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी की परिस्थितियों बन सकती हैं।

26 से 27 सितंबर को मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग ,बागेश्वर चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में हल्की वर्षा और गर्जन के साथ बिजली चमकने का अनुमान जताया है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।


28 सितंबर को प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश की हल्की बौछारें पड़ने के आसार हैं, लेकिन उत्तराखंड के अन्य जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा। 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा और गर्जन के साथ बिजली कड़कने का अनुमान है।

इस दौरान राज्य के मैदानी जिलों में मौसम उमस भरा रहेगा।
पहाड़ों में हल्की ठंड से मौसम सुहावना हो सकता है। उत्तराखंड में इस साल बारिश ने जमकर कहर बरपाया। प्रदेश भर में सिर्फ सितंबर में सामान्य से 44 फीसदी बारिश दर्ज की गई। जबकि 26 सितंबर तक सबसे अधिक बारिश बागेश्वर जिले में रिकॉर्ड की गई।

यहां 429 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य 251 फीसदी अधिक है। दूसरे नंबर पर देहरादून जिला रहा। यहां 450.2 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 121 फीसदी अधिक है।