उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी चमकने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
देहरादून में सुबह की शुरुआत बिजली चमकने और बारिश के साथ हुई। देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्के से मध्य दूर की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। राजधानी का मौसम बार-बार बदल रहा है।
बुधवार सुबह चटक धूप निकली रही जिसकी वजह से गर्मी होने लगी लेकिन दिन के समय अचानक फिर बूंदाबांदी हुई और कुछ देर में झमाझम बारिश होने लगी। बारिश के चलते लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। स्कूलों की छुट्टी के समय हुई अचानक बारिश के कारण बच्चों को भी परेशानी हुई और जगह-जगह यातायात भी प्रभावित हुआ।
चौक चौराहों पर जल भरा हो गया जिसकी वजह से पूरे शहर में जाम जैसी स्थिति बन गई। उत्तरकाशी के डुंडा विकासखंड के मातली गांव में दो गदेरे उफान पर आ गए, जिसकी वजह से कई घरों में पानी घुस गया। गदेरों का रौद्र रूप देखकर 20 घरों के लोगों ने नजदीकी होटल में शरण ली।
वही मलबा आ जाने की वजह से गंगोत्री हाईवे 5 घंटे बंद रहा। मातली के साथ ही जोशीयाडा और कोटी वह बंगा रोड में नाले तूफान पर आने से कई घरों में पानी घुस गया। इसकी वजह से लोग काफी दहशत में आगे और पूरी रात जाकर काटी गई। नालों के उफान आने की वजह से घरों की सुरक्षा दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी चमकने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। देहरादून का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
