उत्तराखंड : घर में अचेत अवस्था में मिले परिवार के दस सदस्य, चोरों ने घर से की चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

किच्छा के भगवानपुर गांव में एक ही परिवार के दस लोग अचेत अवस्था में पड़े हुए मिले। इतना ही बल्कि चोर घर से नकदी व…

Uttarakhand: Ten members of a family found unconscious in the house, thieves stole from the house, police busy investigating the matter

किच्छा के भगवानपुर गांव में एक ही परिवार के दस लोग अचेत अवस्था में पड़े हुए मिले। इतना ही बल्कि चोर घर से नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। बाद में सभी को सीएचसी लाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
वही इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

जानकारी के अनुसार भगवानपुर में 62 वर्षीय लाभ सिंह का घर है। मंगलवार को कालागढ़ व काशीपुर के तमरिया क्षेत्र से इनके रिश्तेदार आए हुए थे। वही रात सभी लोग खाना खाकर सो गए। सुबह जब घर के सदस्य नहीं उठे तो पड़ोसियों को चिंता हुई।

उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो लाभ सिंह के अलावा उनकी पत्नी लक्ष्मी कौर (60), बहू सुखविन्दर कौर (24), पौत्र हरजीत सिंह (4) व पौत्री रौनक कौर (1) और कालागढ़ से आए रिश्तेदार संतोख सिंह (60), प्रिंस (14), शीला कौर (60) व काशीपुर के तमरिया गांव के सुमन कौर व सर्वजीत कौर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। जिस पर पड़ोसी बेहोशी की हालत में सभी को सीएचसी लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उपचार के बाद उन्हें छुटटी दे दी गई।

गृहस्वामी लाभ सिंह का पुत्र अमरजीत सिंह अमृतसर गया है। बताया जा रहा है कि घर से आधा तोला सोने का टीका, चांदी की पायल व बिछुए तथा 9000 की नकदी गायब मिली। बताया जा रहा है कि चोरों ने नशीली चीज से सभी को बेहोश किया है। एएसपी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि रात के खाने का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। परिवारवालों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।