नैनीताल जिले के एक गांव में भाई बहन के रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। पेट दर्द की शिकायत को लेकर जब 16 वर्षीय किशोरी अस्पताल पहुंची तो पता चला कि वह आठ माह की गर्भवती है। पुलिस ने इस मामले में दो युवको हिरासत में ले लिया है और मुकदमा दर्ज किया है।
जिला अस्पताल अल्मोड़ा के चिकित्सकों ने किशोरी का अल्ट्रासाउंड किया तो पता चले कि वह 8 माह से ज्यादा की गर्भवती है। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि रिश्ते में दो भाइयों ने ही उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस में दोनों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। बताया जा रहा है की छात्रा ने समाज के डर से इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया।
कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि किशोरी की बेस अस्पताल में डिलीवरी हो गई है। जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं। मामले की विवेचना नैनीताल जिले के संबंधित थाना पुलिस को भेज दी है।
देवेंद्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा ने बताया कि छात्रा के गर्भवती होने का मामला जैसे ही संज्ञान में आया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पीड़ित के गांव के ही दो युवकों के नाम सामने आ रहे है। विवेचना नैनीताल जिले के संबंधित थाना पुलिस करेगी।
