Uttarakhand Teacher Recruitment: प्राथमिक शिक्षक के 1670 पदों पर आवेदन का बना रिकॉर्ड, अब प्रकिया और होगी तेज

उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत बेसिक शिक्षा की भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य के 11 जनपदों में प्राथमिक शिक्षक के कुल 1670 रिक्त…

n69336444617659438517207236b5c37475dc3d92801be1ad0a9f9bc69c390cfa605703cfcc51eabc79dcd2

उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत बेसिक शिक्षा की भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य के 11 जनपदों में प्राथमिक शिक्षक के कुल 1670 रिक्त पदों पर 61861 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारी को निर्देश दिया है कि यह भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए और समय सीमा पर यह प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए ताकि चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति भी दी जा सके।


विद्यालयी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार जनपदवार भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन प्राप्त किए गए हैं। पौड़ी गढ़वाल में 230 पदों के लिए 6600 आवेदन, चमोली में 162 पदों के लिए 6040, रुद्रप्रयाग में 155 पदों के लिए 5667, टिहरी में 216 पदों के लिए 6100, उत्तरकाशी में 134 पदों के लिए 5259 और देहरादून में 97 पदों के सापेक्ष 2813 आवेदन मिले हैं।


इसी प्रकार नैनीताल में 129 पदों के लिए 6255 आवेदन प्राप्त हुए। अल्मोड़ा में 241 पदों पर 6634 आवेदन मिले। बागेश्वर में 118 पदों पर 5780 आवेदन मिले। चंपावत में 85 पदों पर 5190 तथा पिथौरागढ़ में 103 पदों के लिए 5523 आवेदन प्राप्त हुए हैं।


विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सभी जनपदों में आवेदनों की स्क्रुटनी भी कराई जाएगी। शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर शैक्षिक गुणांक निर्धारित कर मेरिट सूची भी बनेगी जिसे विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।


इसके बाद जनपद स्तर पर अंतिम चयन परिणाम घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) को निर्देश दिए हैं कि भर्ती प्रक्रिया समय पर पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply