अल्मोड़ा,3 नवम्बर 2025
उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के तहत राजकीय इण्टर कॉलेज कमलेश्वर (अल्मोड़ा) में आज स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्या रेणुका जोशी ने स्वच्छता का संकल्प दिलाकर और विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया।
पहले सफाई, फिर दी परीक्षा
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बावजूद पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। छात्रों ने परीक्षा से पूर्व कक्षाओं, खेल मैदान, पुस्तकालय और प्रयोगशालाओं की सफाई की। विद्यार्थियों ने स्वच्छ विद्यालय – सुंदर विद्यालय” के नारों के साथ स्वच्छता का संदेश दिया।
उत्तराखंड के 25 वर्षों की चर्चा
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता प्रीतिका भटनागर और सवित जनौटी ने उत्तराखंड राज्य के गठन और इसके 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को राज्य के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर गणेश जोशी, प्रीतिका भटनागर, प्रेमा कैड़ा, शर्मिला, निर्मला लोहुमी, मनोज कुमार पाठक, नरेन्द्र सिंह बनकोटी, विशाखा रानी, कम्प्यूटर टीचर अंजना नेगी, मनोज जोशी और राम लाल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
