Uttarakhand Shocker: नींद में था शख्स तभी ऊपर से निकला किंग कोबरा, उठाया फन, हंसता रहा युवक

उत्तराखंड में एक ऐसी घटना घटी जो अब हर जगह वायरल हो रही है और इसे देखकर यकीन मानिए कि आपका भी रोंगटे खड़े हो…

n6655490001748143121196ac3113d0f591b6c39f3f91515457b7b7ba922d4c789338e8df598872ccab4fdc

उत्तराखंड में एक ऐसी घटना घटी जो अब हर जगह वायरल हो रही है और इसे देखकर यकीन मानिए कि आपका भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शख्स बेड पर आराम से लेटा हुआ है।

तभी एक विशालकाय किंग कोबरा उसके ऊपर से गुजर रहा होता है। हैरानी की बात यह है कि जब तक सांप उसके सिर के पास नहीं पहुंचता तब तक वह शख्स मुस्कुराता रहता है और शांत दिखाई देता है।


इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किंग कोबरा आदमी की छाती के पास से रेंगता हुआ धीरे-धीरे सिर की तरफ बढ़ता है जैसे ही उसकी नजर सांप की आंखों से मिलती है वह अचानक बिस्तर से कूद जाता है।


यह पूरा नजारा एक कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सभी को इस बरसात में सतर्क रहने की चेतावनी दे रहा है। मानसून के दौरान सांप और अन्य जीव अक्सर इंसानी बस्तियों में शरण लेने के लिए पहुंचते हैं ऐसे में खतरनाक घटनाएं घटती हैं।


बताया जा रहा है कि किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। इसकी एक बाइट जानलेवा साबित होती है। ऐसे में अगर कभी किसी को इसका अनुभव हुआ हो तो शांत रहकर इससे बचना चाहिए।


ये वीडियो एक तरफ जहां इंसान की बहादुरी दिखाता है। वहीं दूसरी तरफ हमें प्रकृति और उसके जीवों के प्रति सावधानी बरतने की भी सीख देता है।