देहरादून। उत्तराखण्ड से बेहद दुखद खबर सामने आई है। वरिष्ठ पत्रकार और उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विकास धूलिया का आकस्मिक निधन हो गया है।
उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके सहयोगी, शुभचिंतक और पत्रकारिता जगत से जुड़े लोग अस्पताल पहुंचने लगे, सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम हरीश रावत ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
धूलिया एक निष्पक्ष और जुझारू पत्रकार के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबा योगदान दिया और उत्तराखण्ड की सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक गतिविधियों पर गहन पकड़ रखते थे। वे उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी रहे और पत्रकार हितों की आवाज को मजबूती से उठाते रहे।
उनके निधन पर पत्रकारों, राजनेताओं और सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है ।