छोटे राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड आया पहले स्थान पर, पुष्कर सिंह धामी ने बताया ऐतिहासिक उपलब्धि

नीति आयोग की ओर से जारी निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड में छोटे राज्यों की श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया है और अब…

n6971919491768539487844fdc9ed0a17c3aa1492eaaf547315146fef631006b6dd5bfcab9d514dd678d961
Uttra News

नीति आयोग की ओर से जारी निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड में छोटे राज्यों की श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया है और अब इसकी देशभर में मजबूत पहचान बन गई है। यह उपलब्धि राज्य की निर्यातोन्मुख नीतियों, बेहतर कारोबारी माहौल और सुदृढ़ बुनियादी ढांचे का परिणाम मानी जा रही है।


पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर सभी को बधाई दी और कहा की नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में छोटे राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड का स्थान प्रथम है। इस पर राज्य को गर्व है। यह हमारी सरकार की उद्योग समर्थक नीतियों, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्यात को बढ़ावा देने की सतत कोशिशों का परिणाम है।


हमारा लक्ष्य है कि उत्तराखंड के प्रत्येक जिले के विशिष्ट उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई जाए, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ें और राज्य की अर्थव्यवस्था और सशक्त हो।

नीति आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक निर्यात आर्थिक विकास का प्रमुख इंजन है इससे न केवल विदेशी मुद्रा अर्जित होती है बल्कि वैश्विक मूल्य श्रृंखला में भागीदारी भी बढ़ती है और व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिलती है।


उत्तराखंड का यह शीर्ष स्थान राज्य को निवेश और औद्योगिक विकास के लिए नए अवसरों की ओर ले जाने वाला कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply