उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम हुआ जारी, 2,16,121 विद्यार्थी होंगे शामिल

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। रामनगर कार्यालय से जारी गई सूचना के मुताबिक…

uk board

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। रामनगर कार्यालय से जारी गई सूचना के मुताबिक हाईस्कूल और इंटरमीडिएड की मुख्य लिखित परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 से शुरू होंगी और 20 मार्च 2026 तक चलेंगी। परीक्षा में राज्य के कुल 2,16,121 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

हाईस्कूल में 1,12,679 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें बड़ी संख्या संस्थागत परीक्षार्थियों की है, जबकि 12 वीं में 1,03,442 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परिषद के अनुसार इंटर में 99,348 छात्र संस्थागत है और 4,097 निजी रूप से परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए राज्य में 1261 परीक्षा केंद्र बनाए है, जिसमें इस वर्ष 24 नए केंद्र भी शामिल है।

प्रयोगात्मक और प्रॉजेक्ट कार्य 16 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक संपन्न होंगे,जिसके बाद मुख्य परीक्षा होगी।