उत्तराखंड को 8260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, पीएम मोदी ने फसल बीमा राशि भी जारी की

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को विकास की बड़ी सौगात दी। उन्होंने राज्य के लिए…

IMG 20251109 WA0122

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को विकास की बड़ी सौगात दी। उन्होंने राज्य के लिए कुल 8260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की, जिनमें पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास के क्षेत्र शामिल हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी ने 28,000 किसानों के खातों में फसल बीमा योजना के तहत 62 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की।

प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने राज्य के विकास से जुड़ी कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया और हितधारकों के साथ संवाद भी किया। इस मौके पर उत्तराखंड राज्य स्थापना की स्मृति में एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया गया।

इस अवसर पर अमृत योजना के तहत देहरादून के 23 जोनों में पेयजल आपूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया गया, पिथौरागढ़ में नया विद्युत उपकेंद्र शुरू किया गया और सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की गई। हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड का भी लोकार्पण हुआ। वहीं, सौंग बांध पेयजल परियोजना, जमरानी बहुउद्देशीय परियोजना, नए विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना, चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय और नैनीताल में अत्याधुनिक दुग्ध संयंत्र के निर्माण का शिलान्यास भी किया गया।

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की धरती देवभूमि है और यहां के लोग परिश्रम और संकल्प का प्रतीक हैं। राज्य तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है और केंद्र सरकार इसकी हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।