उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी सुलेमान को किया गिरफ्तार, PM मोदी के खिलाफ लिखी आपत्तिजनक पोस्ट

उत्तराखंड के देहरादून जिले के त्यूणी में एक मुस्लिम युवक ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पोस्ट डाली। इसके बाद गुस्से…

n6641146281747130700967ca0412120df436e66e8470c80fa406df1c07e19d6d47b3ce3c7153942a4f2a66

उत्तराखंड के देहरादून जिले के त्यूणी में एक मुस्लिम युवक ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पोस्ट डाली। इसके बाद गुस्से में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने त्यूणी पुलिस थाने में विरोध प्रदर्शन किया।


हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान सुलेमान के रूप में हुई है। उसके खिलाफ बीएनएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी त्यूणी तहसील के मैंद्रथ गांव का रहने वाला है।
पुलिस में यह कार्यवाही बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा की शिकायत के बाद की। नीरज शर्मा ने कहा था कि सुलेमान खान नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक आईडी से पीएम मोदी और सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया है।


पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद लोग गुस्से में आ गए।


लोगों ने सोमवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा के नेतृत्व में थाना पुलिस कार्यालय में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने प्रदर्शन बंद किया। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही की और न्याय संहिता की धाराओं सहित मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसका फोन भी कब्जे में ले लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी द्वारा साझा की गई पोस्ट न केवल भड़काऊ थी, बल्कि इसका उद्देश्य सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना और क्षेत्र में अशांति पैदा करना भी था। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का एलान किया गया।

इस दौरान रविवार को आरोपी सुलेमान खान ने फेसबुक पर देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। इससे लोग भड़क उठे।